Last Updated: Wednesday, February 29, 2012, 08:34
नई दिल्ली : फिल्म ‘आएशा’ में सीधी-सादी लड़की के किरदार में नजर आने वाली अमृता पुरी आगामी फिल्म ‘ब्लड मनी’ में एक आधुनिक लड़की की भूमिका में दिखेंगी। ‘आएशा’ में उनका किरदार ज्यादा बड़ा तो नहीं था लेकिन भट्ट की नवीनतम फिल्म में वह अहम भूमिका में नजर आएंगी।
अमृता ने कहा, ‘आएशा के बाद लोगों की धारणा तोड़ने के लिए मैंने काफी मेहनत की। लगातार अभिनय करने के स्थान पर मैंने कुछ दिन इंतजार करने का फैसला किया। इस इंडस्ट्री में बहुत जल्द आप स्टीरियोटाइप्ड हो जाते हैं। ‘आएशा’ के बाद मुझे इसी तरह की भूमिका के प्रस्ताव मिल रहे थे। इसलिए मैंने कुछ इंतजार करना स्वीकार किया और ‘ब्लड मनी’ के साथ यह इंतजार खत्म हुआ।’
अदाकारा कहती हैं, ‘मैं रचनात्मक काम करना चाहती हूं। अपनी भूमिका को लेकर मैं काफी चुनिंदा हूं। ‘आएशा’ के करीब एक साल बाद ‘ब्लड मनी’ के लिए मैंने हामी भरी।’
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 29, 2012, 14:21