Last Updated: Wednesday, July 4, 2012, 22:27

जींद : आमिर खान द्वारा अपने शो सत्यमेव जयते में आनर किलिंग के मामले में खाप पंचायतों की भूमिका पर सवाल उठाने पर खाप पंचायतें उनसे नाराज हैं। खाप पंचायतों ने 14 जुलाई को बीबीपुर गांव में भ्रूण हत्या के खिलाफ होने वाली सर्वखाप महापंचायत में आमिर को नहीं बुलाने का फैसला किया है।
सरपंच सुनील जागलान ने खाप पंचायतों को अपनी प्राचीन विरासत मानते हुए उसके फैसले पर मुहर लगाते हुए आमिर को कार्यक्रम के लिए आमंत्रण नहीं भेजने का फैसला किया है । इसके चलते पिछले चार पांच दिनों से आमिर खान को आमंत्रण भेजने की चल रही तैयारियों को धक्का लगा है।
बीबीपुर गांव में भ्रूण हत्या पर हुए कार्यक्रम को देखते हुए सरपंच सुनील जागलान व अन्य लोगों ने 14 जुलाई को सभी खाप पंचायतों की महापंचायत गांव में बुलाई है ताकि खाप पंचायतें भ्रूण हत्या के खिलाफ अपनी भागीदारी दर्ज कराएं ।
इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमिर खान को भी निमंत्रण भेजने का निर्णय लिया गया था । निमंत्रण पत्र भी तैयार कर लिया गया था और मंगलवार को इसे आमिर खान को भेजा जाना था लेकिन जींद में आए विभिन्न खाप पंचायतों ने बैठक करके इस निर्णय पर आपत्ति जताई और कहा कि आमिर ने अपने शो में खाप पंचायतों की भूमिका पर सवाल उठाए थे। इसलिए कार्यक्रम में आमिर को नहीं बुलाया जाए ।
खाप पंचायतों ने इस फैसले से सरपंच सुनील जागलान को अवगत करा दिया। इसके बाद खाप पंचायतों ने अंतिम फैसला सुनील पर छोड़ दिया। सुनील ने खाप पंचायतों को अपनी प्राचीन सांस्कृतिक विरासत मानते हुए उनके फैसले पर मुहर लगा दी और आमिर को कार्यक्रम का निमंत्रण नहीं भेजने का फैसला किया । (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 4, 2012, 22:27