Last Updated: Monday, January 14, 2013, 09:41

नई दिल्ली : विशाल भारद्वाज की भूमि घोटाले पर आधारित राजनीतिक व्यंग्य फिल्म `मटरू की बिजली का मन्डोला` ने पहले दिन 7.02 करोड़ रुपये कमाए। भारद्वाज इस फिल्म के सह निर्माता हैं और फिल्म के निर्माण पर 33 करोड़ रुपये खर्च आया है।
`मटरू की बिजली का मन्डोला` में इमरान खान, अनुष्का शर्मा, शबाना आजमी और पंकज कपूर मुख्य भूमिका में हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 14, 2013, 09:41