Last Updated: Wednesday, January 9, 2013, 10:32

गुड़गांव : गुड़गांव में एक प्रोमोशनल कार्यक्रम के दौरान गिरने के बाद फिल्मकार विशाल भारद्वाज के चेहरे पर पांच स्टिच पड़े हैं। अपनी नवीनतम फिल्म ‘मटरू की बिजली का मन्डोला’ के प्रमोशन के लिए यहां पर एंबियंस मॉल में अनुष्का शर्मा और इमरान खान के साथ आए भारद्वाज फैशन शो प्रतियोगिता के एक विजेता को अवार्ड देते वक्त गिर कर चोटिल हो गए।
भारद्वाज के प्रवक्ता ने बताया कि स्टेज के पीछे के भाग से उनका नाम पुकारा गया और वह जब जाने लगे तो किसी ने उन्हें अकस्मात धक्का दे दिया। इससे उनका संतुलन बिगड़ गया और वह गिर पड़े। उनको अस्पताल ले जाया गया जहां उनको पांच स्टिच पड़ी। उनको काफी दर्द हुई। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 9, 2013, 10:32