Last Updated: Saturday, March 9, 2013, 19:06

मुंबई: बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर जल्द ही एक नायिका प्रधान मराठी फिल्म में नजर आएंगी। ईशा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शुक्रवार को आयोजित एक समारोह में मौजूद थीं। उन्होंने कहा, मराठी सिनेमा को अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सराहा जा रहा है। मराठी फिल्मों में पटकथाएं बहुत अच्छी होती हैं। मुझे नायिका प्रधान फिल्म करने का अच्छा अवसर मिला और मैंने फिल्म के लिए हामी भर दी।
ईशा का कहना है कि जब से वह बॉलीवुड में आईं हैं तब से उन्हें मराठी फिल्मों के प्रस्ताव मिल रहे हैं। उन्होंने कहा, मैंने कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया है लेकिन मराठी में नहीं। दस साल पहले जब मैं बॉलीवुड में आई थी तब से मेरे पास मराठी फिल्मों के प्रस्ताव आ रहे हैं लेकिन मुझे किसी अच्छी पटकथा का इंतजार था।
ईशा टीवी रिएलिटी कार्यक्रम `नच बलिये 3` में जज की भूमिका निभा चुकी हैं। फिलहाल वह कार्यक्रम `कलर्स ऑफ यूथ` में जज की भूमिका में हैं। कार्यक्रम के बारे में ईशा ने कहा, नच बलिये` नृत्य प्रधान शो था जबकि `कलर्स ऑफ यूथ` तमाम तरह की प्रतिभाओं के बारे में है। आप कुछ भी कर सकते हैं, चित्रकारी, गायन, लेखन, हास्य अभिनय या फिर कोई भी वाद्य बजा सकते हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 9, 2013, 19:00