`मर्डर 3` महज कामोत्तेजक फिल्म नहीं : अदिति

`मर्डर 3` महज कामोत्तेजक फिल्म नहीं : अदिति

`मर्डर 3` महज कामोत्तेजक फिल्म नहीं : अदितिमुम्बई : बॉलीवुड अभिनेत्री अदिति राव हैदरी का कहना है कि `मर्डर 3` महज एक कामोत्तेजक फिल्म नहीं है बल्कि इसकी कहानी में भी दम है। अदिति ने कहा, `यह फिल्म रिश्तों के बारे में है और सम्बंधों में प्यार और वासना स्वाभाविक है। इस सबके बावजूद `मर्डर 3` इनसे कहीं परे है, यह कामोत्तेजना के बारे में नहीं है, इसकी कहानी दमदार है।`

उन्होंने निर्देशक विशेष भट्ट की भी तारीफ की। विशेष इस फिल्म से निर्देशन की शुरुआत कर रहे हैं। उन्होंने कहा, `विशेष ने फिल्म को बहुत अच्छे तरीके से संभाला। यह उनकी पहली फिल्म है। उन्होंने न्यूयार्क में पढ़ाई की है वह अपना काम अच्छी तरह समझते हैं।`

`मर्डर 3` में रणदीप हुड्डा और पाकिस्तानी अभिनेत्री सारा लॉरेन ने भी काम किया है। फिल्म 15 फरवरी को प्रदर्शित होने वाली है। दूसरी तरफ फिल्म `रांझना` छोड़ने के बारे में पूछे जाने पर अदिति ने कहा, `मेरा किरदार बहुत अच्छा था और मैं फिल्म करना भी चाहती थी लेकिन तब तक मैं `मर्डर 3` के लिए हामी भर चुकी थी। मैंने `रांझना` फिल्म साइन भी नहीं की थी, मुझे नहीं मालूम ये खबरें कहां से आ रही हैं।` (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 31, 2013, 15:03

comments powered by Disqus