Last Updated: Wednesday, September 18, 2013, 18:33
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई: भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री मल्लिका शेहरावत ने गीत गुनगुनाकर जन्मदिन की बधाई थी। मल्लिका का मोदी को जन्मदिन पर बधाई देने का यह एक अनोखा अंदाज है। मल्लिका ने मोदी को बधाई देने वाले गीत का वीडियो यू ट्यूब पर पोस्ट किया और इसका लिंक अपने टि्वटर अकाउंट पर भी पोस्ट किया। मल्लिका ने लिखा प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार मोदी को बधाई।
गौरतलब है कि मल्लिका इससे पहले राजस्थान के उदयपुर में रियलिटी शो `द बैचलोरेट इंडिया- मेरे खयालों की मल्लिका` के प्रचार के के दौरान एक संवाददाता सम्मेलन में मोदी को सर्वाधिक योग्य कुंआरा बताया। शो के प्रचार ट्रेलर को जारी करते हुए मल्लिका (36) ने कहा था कि ये नरेंद्र मोदी हैं। वे स्मार्ट, प्रगतिशील और अक्सर मेरी तरह गलत समझ लिए जाते हैं। सन 1962 में हॉलीवुड अभिनेत्री मर्लिन मुनरो ने तत्कालीन अमरीकी राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी के लिए भी हैपी बर्थडे मिस्टर प्रेसीडेंट का गीत गुनगुनाया था।
First Published: Wednesday, September 18, 2013, 14:19