मल्लिका सहरावत और सनी लियोन टीवी शो में दिखेंगी साथ- Mallika Sherawat, Sunny Leone to come together for TV show

मल्लिका सहरावत और सनी लियोन टीवी शो में दिखेंगी साथ

मल्लिका सहरावत और सनी लियोन टीवी शो में दिखेंगी साथमुंबई : मल्लिका सेहरावत और सनी लियोन एक आगामी टीवी कार्यक्रम ‘द बैचलरेट इंडिया- मेरे ख्यालों की मल्लिका’ में पहली बार पर्दे पर एक साथ दिखेंगी।

मल्लिका ने अमेरिकी रियलिटी डेटिंग गेम शो ‘द बैचलर’ के इस भारतीय संस्करण लिए शूटिंग भी शुरू कर दी है। इस कार्यक्रम में मल्लिका को भारतीय-कनाडाई अभिनेत्री सनी लियोन के रूप में एक भरोसेमंद साथी भी मिलेगी, जो उन्हें सबसे बेहतरीन प्रतियोगी को चुनने में मदद करेंगी। प्रसिद्ध टीवी एवं फिल्म अभिनेता रोहित रॉय लाइफ ओके पर प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम के प्रस्तोता होंगे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 29, 2013, 12:42

comments powered by Disqus