Last Updated: Sunday, July 8, 2012, 20:41

मुंबई : बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने हाल ही में अपने पति और बच्चों के साथ ताजमहल का दीदार किया। इस दौरान उन्होंने अपना चेहरा स्कार्फ ढ़क रखा था और चश्मा लगाया हुआ था।
माधुरी ने आज ट्विटर पर अपने परिवार की एक तस्वीर लगायी है जहां उनका परिवार ताजमहल के सामने खड़ा है।
फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन लगायी है, यहां मैं अपने छिपे हुए भेष में अपने परिवार के साथ हूं। तस्वीर में माधुरी बैंगनी रंग का टॉप और ब्लू रंग की जींस पहनी दिखायी दे रही हैं। माधुरी ने अपने पति और बच्चों को भी छिपाए रखना चाहती थीं।
उन्होंने लिखा, बच्चों और राम को भी पहचान छिपानी चाहिए थी। माधुरी पिछले साल अमेरिका से भारत वापस लौट आयीं। इस समय वह डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ के पांचवें सीजन की निर्णायक बनी हैं। वह दो फिल्मों ‘गुलाब गैंग’ और ‘इश्कियां 2’ में भी काम कर रही हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 8, 2012, 20:41