मार्मिक प्रेम कथा है फिल्‍म `आई डोंट लव यू`

मार्मिक प्रेम कथा है फिल्‍म `आई डोंट लव यू`

मार्मिक प्रेम कथा है फिल्‍म `आई डोंट लव यू`मुंबई : फिल्म `आई डोंट लव यू` के मुख्य कलाकार रुसलान मुमताज का कहना है कि यह फिल्म कॉलेज के दो छात्रों की मार्मिक प्रेम कथा है जो दर्शकों को सोचने के लिए मजबूर कर देगी। अमित कसारिया निर्देशित `आई डोंट लव यू` में नवोदित अभिनेत्री चेतना पाण्डे, रुसलान की नायिका हैं।

फिल्म एमएमएस कांड के बाद दो लोगों की जिंदगी पर पड़े प्रभाव पर आधारित है। रुसलान ने सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि आई डोंट लव यू मूलत: कॉलेज पर आधारित प्रेम कहानी है। इसके अलावा इसमें एमएमएस कांड को दिखाया गया है और इसके बाद पीड़ित के साथ क्या होता है, यह कैसे सभी के पास पहुंच जाता है? हम सभी जानते हैं कि एमएमएस बनते हैं, लेकिन कैसे हर कोई इसे देखता है? यह फिल्म में दिखाया गया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 14, 2013, 16:40

comments powered by Disqus