Last Updated: Tuesday, May 14, 2013, 16:40
फिल्म `आई डोंट लव यू` के मुख्य कलाकार रुसलान मुमताज का कहना है कि यह फिल्म कॉलेज के दो छात्रों की मार्मिक प्रेम कथा है जो दर्शकों को सोचने के लिए मजबूर कर देगी। अमित कसारिया निर्देशित `आई डोंट लव यू` में नवोदित अभिनेत्री चेतना पाण्डे, रुसलान की नायिका हैं।