मिंक पर कानूनी कार्रवाई करेगा माली का परिवार!,Jagdish Mali`s family plans legal action against Mink?

मिंक पर कानूनी कार्रवाई करेगा माली का परिवार!

मिंक पर कानूनी कार्रवाई करेगा माली का परिवार!मुम्बई : चर्चित छायाकार और अभिनेत्री अंतरा माली के पिता जगदीश माली के बारे में अफवाह फैलाने वाली मॉडल मिंक बरार पर माली परिवार कानूनी कार्रवाई का विचार कर रहा है। मिंक ने जगदीश माली को मुम्बई की सड़कों पर बदहवास हालत में बिना कपड़ों के भटकते हुए देखने की बात कही थी। खबर मीडिया और पूरे फिल्म जगत में आग की तरह फैली गई।

माली परिवार के करीबी फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने कहा, ‘हम अचंभित हैं कि कुछ लोग सुर्खियों में रहने के लिए किस हद तक जा सकते हैं। मिंक कैसी बातें कर रही हैं। जग्गू कोई पागल व्यक्ति नहीं हैं जो सड़कों पर भटकेंगे। हमें नहीं पता उसने क्या देखा या नहीं देखा। असल बात यह है कि किसी ने कहीं से मीडिया में गलत खबर पहुंचाई है।’

पंडित ने बताया कि वे लोग मिंक को कानूनी नोटिस भेजने वाले हैं। उन्होंने कहा कि मिंक ने जो किया वह गलत है। जग्गू और बेटी अंतरा के साथ बहुत बुरा हुआ। अंतरा एक अच्छी बेटी है और अपने पिता का ध्यान रखती है।

पंडित ने कहा कि जगदीश के शुभचिंतक मिंक पर अपने फायदे के लिए मीडिया में ऐसी अफवाह फैलाने के लिए कानूनी नोटिस भेजेंगे।

पंडित ने कहा,‘कोई किसी के बारे में इस तरह की बातें कैसे कह सकता है, सिर्फ इसलिए कि अब वह व्यक्ति उम्रदराज हो चुका है और काम नहीं कर सकता। जगदीश ने फोटो पत्रकारिता के माध्यम से सत्तर के दशक में पत्रकारिता को एक नया और मनोरंजक आयाम दिया था।’

इस बीच फिल्म जगत में इस मुद्दे पर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

फिल्म अभिनेत्री राखी गुलजार ने कहा,‘इस तरह की बातंे हमारे लिए दुर्भाग्यपूर्ण हैं। हमारे देश में इस तरह की बातों के लिए कोई जगह नहीं है।’

फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन का कहना है कि इस तरह की अफवाहों को दरकिनार कर दिया जाना चाहिए। वह कहती हैं कि ऐसा किसी के भी साथ और कभी भी हो सकता है। हमें अपने बड़े बुजुर्गो का ध्यान रखना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 19, 2013, 18:46

comments powered by Disqus