Last Updated: Sunday, June 9, 2013, 13:14

मुंबई : ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज विजेंदर सिंह अभिनेता अक्षय कुमार की एक सोशल-थ्रिलर फिल्म में अभिनय करेंगे। ‘फुगली’ नामक इस फिल्म का निर्देशन कबीर सदानंद करेंगे। इस फिल्म का निर्माण अक्षय कुमार और अश्विनी यारदी की ग्रेजिंग गोट्स पिक्चर्स द्वारा किया जाएगा।
कबीर ने बताया, हमारी फिल्म में विजेंदर है। वह इस भूमिका के लिए पूरी तरह उपयुक्त था। वह अभिनय की कार्यशालाओं में भी शामिल होगा। फिल्म निर्माता काफी समय से इस फिल्म के बारे में 27 वर्षीय विजेंदर के साथ बातचीत कर रहे थे।
फिल्म से जुड़ी ज्यादा जानकारी देने से इंकार करते हुए सदानंद ने कहा, ‘यह एक सोशल-थ्रिलर फिल्म है जिसमें एक संदेश भी है। यह एक गंभीर संदेश देकर जाएगी।’ कबीर ने कहा कि इस फिल्म में विजेंदर के अलावा कई अन्य अभिनेता भी होंगे। हालांकि उन्होंने इस बारे में जानकारी देने से इंकार कर दिया। फिल्म की शुरूआत अगस्त से होगी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 9, 2013, 13:14