मुझमें सबसे ज्यादा खामियां हैं : जॉन

मुझमें सबसे ज्यादा खामियां हैं : जॉन

मुझमें सबसे ज्यादा खामियां हैं : जॉनमुम्बई: बॉलीवुड अभिनेता और फिल्म निर्माता जॉन अब्राहम का कहना है कि उनमें बहुत सी कमियां हैं। जॉन इन दिनों अपनी फिल्म `आई मी और मैं` के प्रचार में व्यस्त हैं। जॉन ने फिल्म की प्रेस वार्ता में कहा कि मैं भी परिपूर्ण इंसान नहीं हूं। मुझमें सबसे ज्यादा कमियां हैं। यदि कोई कहता है कि वह एकदम सही है, वह झूठा है। मैंने कोशिश की है कि एक बेहतर इंसान बन सकूं।

जॉन के साथ अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह, प्राची देसाई और गोल्डी बहल सहित फिल्म की पूरी टीम मौजूद थी।

जॉन (40) ने कहा कि फिल्म महिलाओं को समर्पित है। फिल्म एक मार्च को प्रदर्शित हो रही है और आठ मार्च को विश्व महिला दिवस है इसलिए यह महिलाओं को समर्पित है।

अपनी पसंद की लड़की के बारे में उन्होंने कहा, "वह साधारण लड़की होगी। रिश्ते की खूबसूरती सादगी में होती है। घर उसके साथ बसाइये जिसके साथ आपको जुड़ाव महसूस हो।" (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 12, 2013, 16:37

comments powered by Disqus