मुझे आइटम सांग से कोई परहेज नहीं: प्रियंका

मुझे आइटम सांग से कोई परहेज नहीं: प्रियंका

मुझे आइटम सांग से कोई परहेज नहीं: प्रियंकाइंदौर : एक जमाना था, जब बॉलीवुड में स्थापित अभिनेत्रियां आइटम गीतों के नाम पर नाक-भौं सिकोड़ती थीं, लेकिन अब इस सिलसिले में उनकी हिचक लगातार दूर हो रही है। आइटम गीतों के हिट फॉर्मूले की तरफ दिलचस्पी दिखाने वाली बड़ी अभिनेत्रियों में गुरुवार को प्रियंका चोपड़ा का नाम जुड़ गया, जब उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्हें ऐसे गानों पर थिरकने से कोई परहेज नहीं है।

कुणाल कोहली निर्देशित फिल्म ‘तेरी मेरी कहानी’ के प्रचार के लिए यहां आईं प्रियंका ने संवाददाताओं से कहा कि मैंने अब तक कोई खालिस आइटम सॉन्ग नहीं किया है, लेकिन मैंने इस मामले में खुद को किसी बंदिश से नहीं बांधा है। प्रियंका ने कहा कि दरअसल, अब तक मेरे सामने ऐसे आइटम सॉन्ग की पेशकश ही नहीं हुई, जिस पर मुझे दिल से थिरकने की इच्छा हो। उन्होंने कहा कि मैं जोखिम उठाकर बड़े परदे पर अलग-अलग भूमिकाएं अदा करना चाहती हूं।

बहरहाल, फिल्म ‘तेरी मेरी कहानी’ में पर्दे पर प्रियंका के जोड़ीदार अभिनेता शाहिद कपूर की इस सिलसिले में एकदम अलग सोच है। शाहिद ने दो टूक कहा कि मैं ऐसे किरदार निभाना चाहता हूं, जिनसे सिनेमा हॉल में खूब सीटियां बजें और सीटें खाली न रहें। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 14, 2012, 23:02

comments powered by Disqus