Last Updated: Tuesday, June 19, 2012, 19:19
प्रियंका चोपड़ा, जिनकी `डॉन-2`, `द किंग इज बैक` और `अग्निपथ` ने 100 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया है, का मानना है कि कम बजट की फिल्में बड़ी बजट वाली फिल्मों से अधिक खास होती हैं क्योंकि हाल के दिनों में ऐसी फिल्मों ने बॉलीवुड में धमाल मचा दिया है।