मुझे आमिर पर गर्व है: सलमान खान

मुझे आमिर पर गर्व है: सलमान खान

मुझे आमिर पर गर्व है: सलमान खानज़ी न्यूज ब्यूरो

मुंबई: अभिनेता सलमान और आमिर खान के रिश्ते बहुत अच्छे नहीं है। अबतक दोनों ने सिर्फ एक ही फिल्म में काम किया है। दोनों एक दूसरे के बारे में यहां तक की बोलने से भी परहेज करते है। लेकिन इस बार सलमान खान आमिर के बारे में बोलने से यानी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए।

सलमान इस वक्त अपने एनजीओ बीइंग ह्यूमन के सिलसिले में दुबई में है। सलमान आमिर के टीवी शो सत्यमेव जयते से बेहद प्रभावित है और यह तारीफ उन्होंने उसी सिलसिले में की है।

सलमान खान ने कहा कि मुझे आमिर पर गर्व है। वह अपने टीवी शो सत्यमेव जयते के जरिए शानदार काम कर रहे हैं। सलमान को इस शो का सातवां एपिसोड इतना पसंद आया कि वह खुद को ट्वीट करने से नहीं रोक सके। सलमान ने ट्वीट किया कि वाह यार आमिर खान, टीलू ने तो कमाल कर दिया, यार अब जिसको हिंदी नहीं आती वो जरा प्लीज इसको ट्रांसलेट करवा लें, तुम्हारा धन्यवाद।

आमिर खान को सलमान टीलू कहकर संबोधित करते है। दरअसल फिल्म अंदाज अपना अपना फिल्म में सलमान और आमिर ने साथ-साथ काम किया था और इस फिल्म में आमिर का नाम टीलू था।

First Published: Tuesday, June 19, 2012, 10:27

comments powered by Disqus