मुझे ‘ग्लैमरगर्ल’ नहीं बनना : इलियाना

मुझे ‘ग्लैमरगर्ल’ नहीं बनना : इलियाना

मुझे ‘ग्लैमरगर्ल’ नहीं बनना : इलियाना मुंबई : फिल्म ‘बर्फी’ से बॉलीवुड पर्दे पर उतर रहीं तेलुगू अभिनेत्री इलियाना डी क्रूज का कहना है कि उन्हें अपनी पहली फिल्म में किसी ग्लैमरस भूमिका की ख्वाहिश नहीं थी।

उन्होंने कहा कि बॉलीवुड फिल्में आमतौर पर डांस और गानों का ग्लैमर भरा जोड़ होती हैं पर अनुराग बसु की बर्फी एक गूंगे बहरे लड़के और एक आत्मनिर्भर लड़की की कहानी है।

इलियाना ने बताया कि बॉलीवुड फिल्म में आमतौर पर थोड़ा सा अभिनय करना होता है और आपको बस सुंदर दिखते हुये नाचना होता है। मैं ऐसी फिल्म में काम नहीं करना चाहती थी।

उनका कहना है कि उन्हें बॉलीवुड की ‘ग्लैमरगर्ल’ बनने में दिलचस्पी नहीं है बल्कि वह दमदार भूमिकायें निभाना चाहती हैं।

14 सितंबर को पर्दे पर आ रही इस फिल्म में रणबीर कपूर, प्रियंका चोपड़ा और इलियाना ने भूमिकायें निभायी हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 5, 2012, 17:56

comments powered by Disqus