Last Updated: Friday, May 10, 2013, 09:35

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत कहती हैं कि अगर अभिनय में उनकी दाल नहीं गली तो उनके पास दूसरे विकल्प भी हैं, जिसका श्रेय उनकी मां आशा को जाता है।
कंगना मदर्स डे (12 मई) के मौके पर आयोजित एक समारोह में बोल रही थीं। उन्होंने कहा कि मेरी मां ने मुझे अभिनय को छोड़कर हर कला में प्रशिक्षित किया है। मुझे बर्तन धोना आता है, खाना बनाना आता है। मुझसे कहा जाता था कि शादी के बाद तुम हमारे परिवार की नाक कटवा दोगी। तो अगर अभिनय में बात न बनी तो मैं दूसरे कामों के लिए भी तैयार हूं।
राष्ट्रीय फिल्म फेयर पुरस्कार विजेता कंगना ने 2006 में फिल्म `गैंग्स्टर` से बॉलीवुड में कदम रखा था। कंगना राजपूत परिवार से संबंध रखती हैं। उन्होंने अपने बचपन के बारे में बताते हुए कहा कि मुझे झाड़ू से मार पड़ती थी। इससे यादगार और कुछ हो ही नहीं सकता। मेरी मां स्कूल में संस्कृत की अध्यापिका थीं और सब बच्चे उनसे डरते थे।
हाल ही में कंगना की फिल्म `शूट आउट एट वडाला` प्रदर्शित हुई है। जल्द ही वह `आय लव न्यू ईयर` में अभिनेता सन्नी देओल के साथ नजर आएंगी। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 10, 2013, 09:35