मुझे लव मेकिंग सींस में मजा आता है: बिपाशा

मुझे लव मेकिंग सींस में मजा आता है: बिपाशा

मुझे लव मेकिंग सींस में मजा आता है: बिपाशाज़ी न्यूज ब्यूरो

मुंबई: बॉलीवुड अदाकारा बिपाशा बसु इन दिनों अपनी फिल्म राज-3 के प्रमोशन में बिजी है। बिपाशा ने एक इंटरव्यू में कहा है कि उन्हें फिल्मों में चुंबन पर आधारित सींस से परहेज है लेकिन लव मेकिंस सींस में उन्हें काफी मजा आता है और वह इसमें वह असहज महसूस नहीं करती है।

राज-3 में बिपाशा के साथ सीरियल किसर के नाम से मशहूर इमरान हाशमी काम कर रहे हैं। उनके साथ काम करने के अनुभव को बिपाशा ने शानदार बताते हुए कहा है कि फिल्मी पर्दे पर उनका इमरान के साथ सबसे लंबे वक्त का किस फिल्म राज-3 में सीन है जिसे करने में मुझे बेहद कठिनाई हुई। उन्होंने कहा कि फिल्म में चुंबन पर आधारित सींस में मैं बिल्कुल असहज हूं लेकिन लव मेकिंग सींस में मुझे दिक्कत महसूस नहीं होती है।

उन्होंने कहा कि शायद मैं बॉलीवुड की इकलौती ऐसी हिरोईन हूं जिसे किस सींस के मुकाबले लव मेकिंग सींस पसंद है।
बिपाशा ने सिंगल होने के सवाल पर कहा कि मैं इस वक्त तो सिंगल हूं लेकिन अपनी निजी जिंदगी को किसी के साथ शेयर करने में यकीन नहीं रखती। बिपाशा को इस बात की उम्मीद है कि उनकी फिल्म राज-3 ब्लॉकबस्टर साबित होगी।

First Published: Thursday, August 30, 2012, 17:00

comments powered by Disqus