Last Updated: Thursday, August 30, 2012, 21:20
बॉलीवुड अदाकारा बिपाशा बसु इन दिनों अपनी फिल्म राज-3 के प्रमोशन में बिजी है। बिपाशा ने एक इंटरव्यू में कहा है कि उन्हें फिल्मों में चुंबन पर आधारित सींस से परहेज है लेकिन लव मेकिंस सींस में उन्हें काफी मजा आता है और वह इसमें वह असहज महसूस नहीं करती है।