मेगन फॉक्स ने बेपर्दा किया अपना हुस्न

मेगन फॉक्स ने बेपर्दा किया अपना हुस्न

मेगन फॉक्स ने बेपर्दा किया अपना हुस्नलंदन : ‘टांसफॉर्मर्स’ फिल्म की अभिनेत्री मेगन फॉक्स ने मां बनने के चार महीने बाद एक फोटो शूट के लिए अपना हुस्न बेपर्दा कर दिया ।

डेली मिरर की खबरों के मुताबिक, 39 वर्षीय ब्रेन ऑस्टिन ग्रीन से शादी करने वाली 26 वर्षीय अभिनेत्री ने अपने बेटे नोह के जन्म के चार महीने बाद फिर से अपनी काया को पहले की तरह कमनीय बना लिया है और उन्हें इसके प्रदर्शन में हिचक नहीं है। लोगों को आकर्षित करने वाली यह तस्वीर ‘एस्क्वायर’ पत्रिका के फरवरी अंक में प्रकाशित होगी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 17, 2013, 09:06

comments powered by Disqus