मेरी फिल्में प्रयोगधर्मी नहीं, खास हैं: रणबीर

मेरी फिल्में प्रयोगधर्मी नहीं, खास हैं: रणबीर

मेरी फिल्में प्रयोगधर्मी नहीं, खास हैं: रणबीरमुंबई : फिल्म `रॉकस्टार` और `बर्फी` में चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं निभा चुके अभिनेता रणबीर कपूर का कहना है कि उन्हें इन फिल्मों को प्रयोगधर्मी कहे जाने से परहेज है। ग्रामीण सशक्तिकरण कार्यक्रम से जुड़ी संस्था स्वदेश फाउंडेशन के नए लोगो का अनावरण करने के दौरान 30 वर्षीय रणबीर ने रविवार को कहा, मेरी फिल्में जो मैंने की और जो करना चाहता हूं वह प्रयोग नहीं हैं, वह काफी खास और मनोरंजक हैं। मैं किसी तरह का प्रयोग करने की कोशिश नहीं कर रहा। रणबीर ग्रामीण पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्में करने के लिए भी तैयार हैं।

उन्होंने कहा, अगर मुझे अच्छी फिल्म और पटकथा मिलती है, जो ग्रामीण भारत पर आधारित हो तो मुझे इसका हिस्सा बनने में खुशी होगी। फिलहाल वह निर्देशक अयान मुखर्जी की फिल्म `ये जवानी है दीवानी` और फिल्म निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप की फिल्म `बॉम्बे वेलवेट` की शूटिंग में व्यस्त हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 15, 2012, 15:03

comments powered by Disqus