Last Updated: Friday, September 6, 2013, 13:49

मुंबई: अभिनेत्री अदिति राव हैदरी अपनी आने वाली फिल्म `बॉस` के अपने बिकिनी दृश्य पर हो रहे हो-हंगामे से तंग आ चुकी हैं। वह चाहती हैं कि लोग बिकिनी को एक अन्य परिधान की तरह समझें। यहां गुरुवार को एक कॉलेज में फिल्म के प्रचार के लिए पहुंचीं 34 वर्षीया अदिति ने कहा कि वास्तव में बिकिनी सिर्फ एक अन्य परिधान है। मुझे पूरा विश्वास है कि जो लड़कियां तैराकी करती हैं, वे पूल में बिकिनी ही पहनती हैं। आपको पूल में बिकिनी ही पहननी होती है, आप वहां गाउन नहीं पहन सकते। मुझे लगता है कि एक बिकिनी को लेकर हो रहा हंगामा बंद होना चाहिए क्योंकि यह इसे देखने का गलत नजरिया है।
उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक परिधान है, एक खूबसूरत पोशाक है। यदि कोई लड़की अपनी काया और अपने स्त्रीत्व को लेकर खुश है तो यह अच्छा है। मुझे लगता है कि आज हर किसी को बिकिनी को किसी भी अन्य परिधान की तरह देखना चाहिए। मैं बच्ची थी, तभी से बिकिनी पहन रही हूं और इसमें सहज महसूस करती हूं। एंथनी डीसूजा के निर्देशन में बनी `बॉस` में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 16 अक्टूबर को प्रदर्शित होगी। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 6, 2013, 13:49