मेहमानों से गुलजार हुआ `बिग बॉस 6` का घर

मेहमानों से गुलजार हुआ `बिग बॉस 6` का घर

मेहमानों से गुलजार हुआ `बिग बॉस 6` का घर मुम्बई : मनोरंजन चैनल `कलर्स` का लोकप्रिय कार्यक्रम `बिग बॉस` के छठे संस्करण की रविवार को रंगारंग शुरुआत हुई। कार्यक्रम के मेजबान अभिनेता सलमान खान ने अपने अंदाज में समां बांध दिया। गीत-संगीत और नृत्य के बीच शुरू हुए `बिग बॉस` के छठे संस्करण में सलमान ने अपने अदाओं से लोगों का भरपूर मनरोजंन किया। इस बार के संस्करण में खास मेहमानों के साथ ही एक आदमी को भी जगह दी गई है।

इस बार `बिग बॉस` के घर में दाखिल होने वालों में गायक दिलेर मेहंदी, क्रिकेट खिलाड़ी एवं सांसद नवजोत सिंह सिद्धू, विवादित कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी, छोटे पर्दे की कलाकार उर्वशी ढोलकिया और सपना भवनानी होंगी। सपना क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की हेयर स्टाइलिस्ट हैं। इस बार `बिग बॉस` के लोनावला घर में 15 प्रतिभागी होंगे। इसमें से एक प्रतिभागी का नाम उजागर नहीं किया गया है।

`बिग बॉस` के छठे संस्करण में नवजोत सिंह सिद्धू, साना खान, व्रिजेश हीरजी, सम्पत पाल, उर्वशी ढोलकिया, अष्का गोराडिया, दिनेश यादव, सपना भवनानी, डेलनाज पॉल, असीम त्रिवेदी, सायानतनी घोष, राजीव पॉल, निकेतन मधोक, करिश्मा कोटक और एक आम आदमी शिरकत कर रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 7, 2012, 21:17

comments powered by Disqus