Last Updated: Thursday, January 19, 2012, 16:33

मुंबई : अभिनेता जॉन अब्राहम ने इनवेस्टमेंट बैंकर प्रिया रूनचल के साथ गुप्त तरीके से शादी करने संबंधी खबर का खंडन किया है। मायानगरी में इस बात की जोर-शोर से चर्चा है कि जॉन ने लॉस एंजिलिस में प्रिया से शादी कर ली लेकिन 39 वर्षीय अभिनेता ने इस बात का खंडन करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया है।
जॉन ने ट्विटर पर लिखा है, मैं अभी कुंवारा हूं और अभी उसका इंतजार कर रहा हूं। बिपाशा बसु के साथ प्रेम संबंध टूटने के बाद जॉन का प्रेम जीवन लगातार चर्चा में रहा है और कई अवसरों पर जॉन को प्रिया के साथ देखा गया है।
अभिनेता के एक करीबी सूत्र ने कहा कि उन्होंने (जॉन ने) शादी नहीं की है। उनकी अभी मंगनी भी नहीं हुई है। लेकिन हां, वह प्रिया के साथ डेट कर रहे हैं। इससे पहले, जॉन ने जल्द शादी करने की अपनी इच्छा का इजहार किया था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 19, 2012, 22:03