Last Updated: Tuesday, March 27, 2012, 08:13

नई दिल्ली : बीते कुछ वर्षों से बड़े पर्दे पर एक्शन से दूर रहने वाले अभिनेता अक्षय कुमार फिल्म 'रोवडी राठौड़' से एक्शन में लौट आए हैं। उनका कहना है कि वह नई पारी की शुरुआत के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय ने सोमवार रात बताया कि मैं करीब दो या तीन वर्षों तक एक्शन फिल्मों से दूर रहा हूं। ऐसा इसलिए था क्योंकि तब मेरा बेटा आरव दो वर्ष का था, मुझे डर लगाता था कि अगर मुझे कुछ हो गया तो क्या होगा। यही वजह थी कि मैं एक्शन फिल्मों से दूर रहा।
इस 44 वर्षीय अभिनेता ने 'खिलाड़ी', 'खिलाड़ियों के खिलाड़ी', 'वक्त हमारा है' और 'मोहरा' जैसी फिल्मों से खुद को बॉलीवुड में खिलाड़ी के रूप में स्थापित किया। वर्ष 2002 में उन्होंने फिल्म 'हेरा-फेरी' से हास्य अभिनय की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने 'गरम मसाला', 'फिर हेरा-फेरी', 'भागम भाग', 'वेल्कम', 'सिंह इज किंग', 'हाउसफुल' और 'तीस मार खान' जैसी फिल्मों में हास्य भूमिका निभाई। लेकिन प्रभु देवा निर्देशित 'रोवडी राठौड़' से अक्षय एक बार फिर एक्शन में वापसी कर रहे हैं।
एक बॉलीवुड पत्रिका के नवीनतम अंक के कवर पेज की शोभा बढ़ाने वाले अक्षय ने कहा कि अब मेरा बेटा नौ साल हो चुका है। भागवान न करें अगर मुझे कुछ हो जाता है, तो वह कुछ कर लेगा। इसलिए मैं एक्शन में वापस लौट आया हूं और एक अन्य पारी के लिए तैयार हूं। फिलहाल अक्षय पांच अप्रैल को रिलीज होने वाली साजिद खान की 'हाउसफुल 2' के प्रचार में व्यस्त हैं।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 27, 2012, 13:43