Last Updated: Sunday, September 22, 2013, 20:50

मुंबई : अभिनेत्री अदिति राव हैदरी का कहना है कि वह अभी फिलहाल किसी से डेटिंग नहीं कर रही हैं। उनके `मर्डर 3` के सह-अभिनेता रणदीप हुड्डा संग डेटिंग करने की अफवाहें थीं।
अदिति ने कहा, "रणदीप एक अच्छे सह-अभिनेता हैं। मुझे उनका साथ पसंद है, लेकिन मैं उनसे बार-बार नहीं मिलती हूं। वह व्यस्त हैं और मैं भी अपने काम में व्यस्त हूं।"
उन्होंने कहा, "मैं सिर्फ इतना कह सकती हूं कि मैं उनकी मुरीद हूं। मैं अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात करना पसंद नहीं करती हूं। लेकिन मैं कहूंगी कि मैं किसी से नहीं मिल रही हूं और कुंवारी हूं।"
यहां अदिति के रणदीप से रिश्तों और विवाह की तमाम अटकलें लगाई जा चुकी हैं। लेकिन वह चुप्पी साधे हुए हैं।
इस अभिनेत्री ने कहा, "मैं अगर अफवाहों के बारे में सोचूंगी, तो अपने काम पर ध्यान नहीं लगा सकूंगी। अफवाहें मुझे प्रभावित नहीं करती हैं, लेकिन वास्तव में प्रभावित करती भी हैं। लोग कहानियां बनाते हैं और दोबारा उनको जांचते नहीं हैं।"
अदिति की अगली फिल्म अक्षय कुमार अभिनीत `बॉस` होगी। वह कहती हैं कि इस फिल्म में हर चीज का मिश्रण है। एंथनी डीसूजा निर्देशित `बॉस` में रोनित रॉय भी हैं। फिल्म 16 अक्टूबर को प्रदर्शित होनी है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 22, 2013, 20:50