मैं जैसी हूं, वैसी दिखती हूं : कल्कि

मैं जैसी हूं, वैसी दिखती हूं : कल्कि

मैं जैसी हूं, वैसी दिखती हूं : कल्किनई दिल्ली : फिल्म `देव डी`, `शैतान` और `दैट गर्ल इन यैलो बूट` के जरिए अलग तरह की भूमिका के लिए पहचानी जाने वाली अभिनेत्री कल्कि कोचलिन का कहना है कि भले ही लोग उन्हें अलग मानते हैं लेकिन वह हमेशा वही बनने की कोशिश करती है जो वास्तव में वह हैं।

बॉलीवुड अभिनेत्रियों की कतार में बिल्कुल अलग दिखने वाली कल्कि ने कहा, मैं कुछ और बनने की कोशिश नहीं करती, जो हूं वहीं दिखती हूं। मेरी परवरिश और हरेक चीज ने मुझे अलग बनाया है।

उन्होंने कहा, इस बात से फर्क नहीं पड़ना चाहिए कि मैं खुद को इनमें कितना ढालने की कोशिश करती हूं, मैं यह कभी नहीं कर सकती। मैं जो हूं, मैंने उसे स्वीकार किया है और इसका आनंद ले रही हूं।

कल्कि ने हाल ही फिल्म निर्देशक विशाल भारद्वाज की `एक थी डायन` की शूटिग पूरी की है और वह अयान मुखर्जी की फिल्म `ये जवानी है दीवानी` की शूटिंग में व्यस्त हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 25, 2012, 20:32

comments powered by Disqus