मैं बनना चाहता था स्पाइडरमैन: चार्ली शीन

मैं बनना चाहता था स्पाइडरमैन: चार्ली शीन


लंदन : हमेशा विवादों में घिरे रहने वाले अभिनेता चार्ली शीन का कहना है कि ‘स्पाइडरमैन’ फिल्म में टॉबी मैग्वायर और एंड्रयू गारफील्ड से पहले वह मुख्य किरदार निभाने वाले थे। कॉन्टेक्टम्यूजिक की खबर के अनुसार शीन ने कहा कि उन्होंने ही इसके निर्माताओं को फिल्म निर्माण का आइडिया दिया था।

उन्होंने कहा कि फिल्म का बनना लगभग तय था और मुझे मुख्य किरदार निभाना था हालांकि कंपनी प्रमुखों ने कार्टूनों पर फिल्म बनाना पसंद नहीं किया। शीन के अनुसार कंपनी द्वारा इस फिल्म के निर्माण के लिये उत्साह न दिखाना ही फिल्म निर्माण में बाधक रहा। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 3, 2012, 11:45

comments powered by Disqus