मैं सुंदर नहीं थी: मेगन फॉक्स - Zee News हिंदी

मैं सुंदर नहीं थी: मेगन फॉक्स

लॉस एंजिल्स: भले ही मशहूर अभिनेत्री मेगन फॉक्स तमाम ब्यूटी, इत्र, और सौंदर्य प्रसाधनों के ब्रांड्स से जुड़ी हों लेकिन वह खुद को सुंदर नहीं मानतीं थीं ।

 

अस पत्रिका के अनुसार वह बचपन में खुद को सुंदर नहीं मानती थीं और अकेला महसूस करती थीं। उनकी रुचि ऐतिहासिक जगहों  पर जाने में थी। ब्रायन ऑस्टिन ग्रीन के साथ विवाहित फॉक्स अब आने वाली कॉमेडी ‘फ्रेंड्स विद किड्स’ में नजर आयेंगी। उन्होंने बताया कि वह हमेशा ही कुछ अलग करने की इच्छुक रहती हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 25, 2012, 10:28

comments powered by Disqus