Last Updated: Sunday, September 1, 2013, 21:13
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : अपने गानों से विवादों में रहने वाले रैपर गायक यो यो हनी सिंह ने पहली बार कबूल किया है कि वह शादीशुदा हैं। ज़ी न्यूज के संपादक सुधीर चौधरी के साथ खास बातचीत में हनी सिंह ने कई ऐसे सवालों के जवाब दिए जिनको वह अब तक टालते रहे हैं।
हनी सिंह इसके पहले अपनी शादी की बात से इंकार करते आए थे। यही नहीं, हनी ने अपनी शादी की तस्वीरों को भी झूठा करार दिया था। किसी समाचार चैनल को दिए अपने पहले विशेष साक्षात्कार में हनी सिंह ने खुलासा किया कि 16 दिसंबर की गैंगरेप की घटना से उन्हें गहरा धक्का लगा और वह निराशा में चले गए।
हनी सिहं ने कहा कि उन्होंने कभी यह नहीं सोचा था कि कोई उन पर महिलाओं का अपमान करने वाले गीत गाने का आरोप लगा सकता है। हनी के मुताबिक, ‘मैंने कभी ‘मैं हूं बलात्कारी’ गाना नहीं गाया और न ही सुना है।’
हनी सिंह ने कहा, ‘मैंने रेप पर कभी कोई गाना नहीं गाया और इस तरह का आरोप बेतुका है। जो लोग मुझसे जलते हैं, उन्होंने इस तरह की अफवाहें फैलाई, लेकिन समय ने मुझे सही साबित कर दिया।’
हनी सिंह ने कहा कि महिलाओं को लंबे समय से दबाया गया है। आज के युवा वर्ग का दिमाग खुला है और युवा देश एवं दुनिया को बदल देंगे।
First Published: Sunday, September 1, 2013, 17:57