Last Updated: Thursday, April 24, 2014, 19:21
रैप गायक यो यो हनी सिंह यूंही खुद को दिलदार और यारों का यार नहीं कहते, बल्कि उन्होंने इसे साबित भी कर दिखाया है। हनी सिंह अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म `शौकीन` के लिए गाने की रिकॉर्डिग करने अमेरिका में अपना संगीत दौरा बीच में रोककर मुंबई पहुंचे।