मैंने कभी `बिग बॉस` नहीं देखा : सपना

मैंने कभी `बिग बॉस` नहीं देखा : सपना

मैंने कभी `बिग बॉस` नहीं देखा : सपनामुम्बई : सेलिब्रिटी हेयर ड्रेसर सपना भावनानी ने कहा है कि उन्हें टेलीविजन देखना पसंद नहीं और उन्होंने कभी भी रिएलिटी शो `बिग बॉस` नहीं देखा है। `बिग बॉस-6` के घर में प्रवेश पाने वाले सपना क्रिकेट स्टार महेंद्र सिंह धौनी और जॉन अब्राहम जैसी हस्तियों के बाल संवारने का काम करती हैं।

सपना ने बिग बॉस के घर में प्रवेश से पहले कहा, मुझे पता नहीं कि उस घर में कौन है क्योंकि मैंने इसके बारे में कभी जानना नहीं चाहा। मुझे सरप्राइज पसंद है और मैं घर में मौजूद लोगों को देखकर चौंकना पसंद करूंगी।

उन्होंने कहा, मैं ऐसी इंसान हूं, जिसे न तो टीवी देखना पसंद है और न ही किसी प्रकार का समाचार पत्र पढ़ना। मैंने आज तक बिग बॉस का एक भी एपिसोड नहीं देखा है। यह मेरे लिए बिल्कुल नया है।

सपना ने कहा कि वह बिग बॉस के घर में प्रवेश को लेकर घबराई भी हैं और साथ ही साथ उत्सुक भी हैं। सपना ने कहा, मुझे अजनबी पसंद हैं। मैं उनके साथ व्यक्तिगत स्तर पर मिलना और बात करना पसंद करती हूं। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 8, 2012, 20:54

comments powered by Disqus