Last Updated: Monday, October 8, 2012, 20:55
सेलिब्रिटी हेयर ड्रेसर सपना भावनानी ने कहा है कि उन्हें टेलीविजन देखना पसंद नहीं और उन्होंने कभी भी रिएलिटी शो `बिग बॉस` नहीं देखा है। `बिग बॉस-6` के घर में प्रवेश पाने वाले सपना क्रिकेट स्टार महेंद्र सिंह धौनी और जॉन अब्राहम जैसी हस्तियों के बाल संवारने का काम करती हैं।