मैला ढोने का मामला: पीएम से मिलेंगे आमिर खान

मैला ढोने का मामला: पीएम से मिलेंगे आमिर खान

मैला ढोने का मामला: पीएम से मिलेंगे आमिर खाननई दिल्ली : बॉलीवुड स्टार आमिर खान कल प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात करेंगे और मैला ढोने वाले लोगों की चिंताओं से अवगत करायेंगे।

अभिनेता के प्रवक्ता ने कहा, हमने प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा और आमिर कल सुबह प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे। अपने टीवी शो ‘सत्यमेव जयते’ के हाल के एपिसोड में 47 वर्षीय अभिनेता ने सिर पर मैला ढोने वाले तीन लाख लोगों के जीवन को दिखाया था। ये लोग आज भी मलमूत्र की सफाई में लगे हैं और समाज में कई लोग इनको अछूत मानते हैं।

‘सत्यमेव जयते’ के प्रत्येक एपिसोड में एक सामाजिक मुद्दा उठाया जाता है और कन्या भ्रूण हत्या, बाल यौन शोषण जैसी समस्याओं के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जाती है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 15, 2012, 18:35

comments powered by Disqus