Last Updated: Wednesday, March 7, 2012, 17:10
लंदन : हिंदी फिल्म जगत में ‘धक धक’ गर्ल के नाम से मशहूर माधुरी दीक्षित नेने की मोम की प्रतिमा का बुधवार को विश्व प्रसिद्ध मादाम तुसाद्स में अनावरण किया गया।
माधुरी दीक्षित ऐसी नवीनतम भारतीय फिल्म स्टार हैं जिनकी मोम की प्रतिमा मादाम तुसाद्स में लगाई गई है। संग्रहालय में अमिताभ बच्चन, शाहरूख खान, ऐश्वर्या राय, रितिक रोशन और सलमान खान की मोम की प्रतिमा लगाई गई हैं।
माधुरी दीक्षित ‘तेजाब’, ‘राम लखन’, ‘साजन’, ‘बेटा’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘दिल तो पागल है’ और ‘देवदास’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकी हैं।
अमेरिका में रहने वाले डॉक्टर श्रीराम माधव नेने के साथ शादी रचाने के बाद माधुरी दीक्षित डेनवर चली गई थी। हाल ही में माधुरी अपने पति और दो बेटों के साथ भारत लौट आई हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 7, 2012, 22:40