यशराज की `मर्दानी` में दिखेंगी रानी मुखर्जी--rani mukharjee

यशराज की `मर्दानी` में दिखेंगी रानी मुखर्जी

यशराज की `मर्दानी` में दिखेंगी रानी मुखर्जीनई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) की अगली फिल्म `मर्दानी` में एक सशक्त महिला का किरदार करेंगी। इसका निर्देशन प्रदीप सरकार करेंगे। `दिल तो पागल है`, `दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे`, `हम तुम` और `वीर जारा` जैसी रुमानियत पर आधारित फिल्मों का निर्माण कर चुका वाईआरएफ `मर्दानी` के जरिए अपने बैनर तले सबसे सशक्त किरदार को पेश कर रहा है।

वाईआरएफ ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, रानी की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म में वह पहली बार एक पुलिस अधिकारी बनी हैं, यह वाईआरअफ की अब तक की सबसे सशक्त विषय पर आधारित तथा प्रदीप सरकार की फिल्म निर्माण शैली से बिल्कुल अलग फिल्म होगी। इस फिल्म का निर्माण साल के अंत में शुरू होगा और इसका प्रदर्शन 2014 में किया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 10, 2013, 14:52

comments powered by Disqus