Last Updated: Thursday, August 15, 2013, 18:11

नई दिल्ली : अपनी पहली फिल्म `विकी डोनर` की सफलता के बाद चर्चा में आई यामी गौतम का कहना है कि उन्हें दुकानों और सड़कों दोनों से खरीददारी करना पसंद है। राजधानी दिल्ली में फॉरएवर 21 की दूसरी दुकान के उद्घाटन के मौके पर 24 वर्षीया यामी ने कहा कि मैं ऐसी लड़की हूं जो शोरूम से खरीदारी करना पसंद करती है और मैं सड़कों से चीजें खरीदना भी पसंद करती हूं। मुझे लगता है कि एक सामान्य लड़की ऐसा करन पसंद करती है।
अपने स्टाइल के बारे में बात करते हुए यामी ने कहा कि मुझे लगता है कि आप अच्छे दिख कर खुश होना चाहते हैं। मैं समझती हूं कि कोई व्यक्ति जो भी पहन रहा है उसके बारे में उसे पूरी तरह आश्वस्त होना चाहिए और यह बहुत महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि मेरे पास हर रंग की जींस है इसके साथ ही अलग-अलग रंगों की चप्पलें और पंप्स भी हैं। इसके अलावा मेरे बार्डरोब में अच्छी सी ए-लाइन पोशाक या अच्छी तरह फिट काले रंग की पोशाक होनी भी जरूरी है। मैं भारतीय परिधानों में भी अच्छी लगती हूं। टीवी से आकर फिल्मों में सफलता हासिल करने वाली यामी, प्रभुदेवा की फिल्म में अजय देवगन के साथ काम करने के लिए बहुत उत्सुक हैं।
`ये प्यार ना होगा कम` और `चांद के पार चलो` जैसे धारावाहिकों में भूमिका अदा करने वाली यामी ने कहा कि मैं खुशनसीब हूं कि मेरे कैरियर की शुरुआत में ही मुझे अजय देवगन के साथ काम करने का मौका मिला। वह बहुत बड़े अभिनेताओं में से एक हैं और उनके साथ काम करना बिल्कुल अलग होगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 15, 2013, 18:11