अमेरिका में सब मुझे ‘ब्राउनी’ बुलाते थे: प्रियंका चोपड़ा

यूएस में सब मुझे ‘ब्राउनी’ बुलाकर चिढ़ाते थे: प्रियंका

यूएस में सब मुझे ‘ब्राउनी’ बुलाकर चिढ़ाते थे: प्रियंकानई दिल्ली : बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भी नस्लीय टिप्पणी की शिकार हो चुकी हैं। प्रियंका ने यह खुलासा करते हुए कहा है कि अपनी हाईस्कूल की शिक्षा के लिए कुछ साल वे बोस्टन में रही थीं जहां उनकी क्लास के छात्र उन्हें ‘‘ब्राउनी’’ बुलाते थे और भारतीय होने के कारण उनपर उंगली उठाते थे। पिछली शाम करीब सौ छात्रों की भीड़ को संबोधित करते हुए इस 30 वर्षीय अभिनेत्री ने अपने प्रभावी भाषण में एक शर्मीली लड़की से बॉलीवुड स्टार बनने की अपनी यात्रा का जिक्र किया।

प्रियंका ने कहा, मैं बरेली में रहती थी, जहां से मैं सीधा बोस्टन पहुंच गई और वहां स्कूल में प्रवेश लिया। मुझे नहीं पता था कि मैं उसमें खुद को कैसे ढालूं। यहां तक कि मैंने कुछ नस्लीय टिप्पणियों को भी झेला है। कुछ लड़कियां मुझे ‘ब्राउनी’ बुलाती थी। ये शरारतें बाद में झगड़े में बदल गईं और इसके लिए प्रियंका को तीन दिन के लिए स्कूल से निलंबित भी किया गया।

इस अभिनेत्री ने कहा कि अमेरिका के स्कूल में पढ़ना मेरे जीवन के लिए एक बड़ा सबक रहा, इससे मुझमें और अधिक आत्मविश्वास आया। संपूर्णता पर बोलते हुए प्रियंका ने कहा कि वह संपूर्ण नहीं हैं और वह जैसी हैं उससे खुश हैं। प्रियंका ने कहा, मेरा जीवन अपूर्णता का प्रतीक था। मैं ऐश्वर्या राय की तरह सुंदर, मोहक और पूर्ण नहीं हूं। मैं एक शर्मीली लड़की थी लेकिन हर स्थिति से मैंने काफी कुछ सीखा है।

इस पूर्व विश्व सुंदरी ने यह भी कहा कि जीवन हमें मौका देता है जिसे हमें पहचानना होता है अगर इसमें कोई जोखिम न हो तो यह जीने लायक भी नहीं है । उन्होंने कहा, आज मुझमें यह हिम्मत है कि मैं व्यवसायिक और मुख्यधारा की फिल्म जैसे कि ‘‘बर्फी’’ में काम कर सकती हूं। लेकिन मुझमें यह मौका लेने की हिम्मत है। फिल्म ‘‘बर्फी’’ में प्रियंका ने एक ऑटिस्टिक लड़की का किरदार निभाया है । यह फिल्म 14 सितंबर को रिलीज होगी और इसके एक दिन बाद प्रियंका का पहला अंतरराष्ट्रीय एकल एलबम ‘इन माई सिटी’ भी रिलीज होगा। प्रियंका ने कहा कि वह ‘बर्फी’ और उनके एकल एलबम को लेकर काफी घबराई हुई हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 8, 2012, 15:21

comments powered by Disqus