`ये जवानी है दीवानी` के रंग में रंगने को तैयार बॉलीवुड-`Yeh Jawani Hai Diwani` will create a new record

`ये जवानी है दीवानी` के रंग में रंगने को तैयार बॉलीवुड

`ये जवानी है दीवानी` के रंग में रंगने को तैयार बॉलीवुडज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: 31 मई को रिलीज हो रही फिल्म ये जवानी है दीवानी के रिलीज होने का बॉक्स ऑफिस बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इस फिल्म के बारे में फिल्म जानकारों और बॉक्स ऑफिस ट्रेंड ने दावा किया है कि यह फिल्म 100 करोड़ का बिजनेस करेगी। इस साल अबतक रेस-2 ही ऐसी फिल्म रही है जो 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई है। ये जवानी है दीवानी फिल्म के गीत सबकी जुबां पर है। इस फिल्म के प्रोमो, गीत की अभी से तारीफ हो रही है।

यह फिल्म करण जौहर की है जिसका निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है। यह भी कहा जा रहा है कि रणबीर कपूर स्टारर फिल्म `ये जवानी है दीवानी` ने 100 करोड़ तो फिल्म की रिलीज होने से पहले ही कमा लिए हैं। इसके राइट्स काफी महंगे बिकने की बात कही जा रही है।

First Published: Monday, May 27, 2013, 10:43

comments powered by Disqus