रजनीकांत के साथ काम करना चाहती हैं असिन - Zee News हिंदी

रजनीकांत के साथ काम करना चाहती हैं असिन



बेंगलूर : दक्षिण भारत से अपने करियर की शुरुआत करके बॉलीवुड का रुख करने वाली असिन आज भी सुपरस्टार रजनीकांत के साथ काम करना चाहतीं हैं और एक अच्छे मौके की तलाश में हैं। कॉलिवुड के गलियारों में अफवाह है कि संभवत: वह रजनीकांत की फिल्म ‘कोचडैयन’ में मुख्य महिला किरदार निभा सकती हैं लेकिन वह अच्छी भूमिका होने पर ही ‘थलाइवर’ के साथ काम करना पंसद करेंगी।

 

उन्होंने कहा, मैं रजनी के साथ काम करना चाहती हूं। यदि मेरे पास एक अच्छा प्रोजेक्ट आता है तो मैं निश्चय ही उनके साथ काम करूंगी। असिन (26) अगली फिल्म में अक्षय कुमार के साथ ‘हाउसफुल 2’ में नजर आएंगी। उन्हें इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है जिसमें अक्षय, जॉन अब्राहम, रितेश देशमुख, रणधीर कपूर, ऋषि कपूर, मिथुन चक्रवर्ती सहित 22 प्रमुख अभिनेताओं ने काम किया है।

 

उन्होंने 57 वें आइडिय फिल्मफेयर अवार्ड की घोषणा पर संवादाताओं से कहा, हमें समयसीमा के अंदर शूटिंग पूरी कर ली और फिल्म अप्रैल में रिलीज होने के लिए तैयार है।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 21, 2011, 23:14

comments powered by Disqus