रवीना टंडन ने देखे विश्व प्रसिद्ध खजुराहो मंदिर

रवीना टंडन ने देखे विश्व प्रसिद्ध खजुराहो मंदिर

रवीना टंडन ने देखे विश्व प्रसिद्ध खजुराहो मंदिरखजुराहो (मप्र) : बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने शनिवार को यहां अपने मित्रों एवं परिजनों के साथ विश्व प्रसिद्ध खजुराहो के मंदिरों को देखा। सूत्रों ने बताया कि विश्व विख्यात चंदेलकालीन खजुराहो मंदिर में देखने के लिए रवीना टंडन अपने मित्रों एवं परिजनों के साथ कल अपराह्न नियमित उड़ान से पहुंची थीं।

रवीना ने पश्चिम मंदिर समूह के चंदेलकालीन मंदिरों और उनकी बाहरी दीवारों पर उकेरी गई प्रतिमाओं को देखा और इतिहास के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि खजुराहो देश ही नहीं, अपितु विश्व में अपनी अनोखी पहचान कायम कर चुका है। इस दौरान उन्होंने घरेलू एवं विदेशी पर्यटकों के साथ फोटो खिंचवाए और खुद भी अपने कैमरे में मंदिरों के फोटो कैद किए।

रवीना अपने मित्रों एवं पारिवारिक सदस्यों के साथ निकटवर्ती पन्ना जिले के होटल में रूकी हुई हैं और उन्होंने शनिवार शाम एवं रविवार सुबह पन्ना टाइगर रिजर्व का भ्रमण भी किया। टाइगर रिजर्व में उन्हें एक भी बाघ देखने को नहीं मिला। सूत्रों ने बताया कि रवीना का परिवार आज दोपहर जेट एयरवेज की उड़ान से मुंबई लौट गया, जबकि वह खुद सड़क मार्ग से ग्वालियर के लिए रवाना हो गईं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 30, 2012, 19:37

comments powered by Disqus