रसेल और केटी में तलाक - Zee News हिंदी

रसेल और केटी में तलाक




लॉस एंजिल्स: रणथम्भौर के जंगलों शादी करने वाले रसेल ब्रांड और पाप गायिका केटी पेरी शादी के महज सवा साल से कम समय में एक दूसरे से आजिज आ गये हैं। रसेल ब्रांड (36)ने एक बयान में कहा कि हम दोनों अपना रिश्ता खत्म कर रहे हैं।

 

लेकिन वह पेरी की हमेशा सराहना करेंगे रिश्ता भले ही खत्म हो गया हो लेकिन दोस्त तो वे बने रहेंगे।

 

पेरी (27) और रसेल ने वर्ष 2009 में एक पुरस्कार वितरण समारोह में अपने शादी की नाटकीय तरीके से घोषणा करके सबको चौंका दिया था। इस जोड़े ने भारत आकर अक्टूबर 2010 में शादी कर ली थी।

 

First Published: Saturday, December 31, 2011, 13:10

comments powered by Disqus