Last Updated: Tuesday, June 12, 2012, 12:21

ज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई: बॉलीवुड के एक्शन किंग यानी अक्षय कुमार 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गए हैं। उनकी फिल्म `राउडी राठौर` ने सिर्फ 10 दिनों में 100 करोड़ क्लब में धमाकेदार एंट्री कर यह बता दिया है कि खिलाड़ी में अब भी दम बाकी है।
अक्षय की इस कामयाबी में यूं तो साउथ रीमेक और एक्शन में वापसी का तड़का है, लेकिन फिल्म ने खुद उन्हें भी आगे की राह दिखा दी है।
`राउडी राठौर` से अक्की ने अपने दम पर 100 करोड़ क्लब में एंट्री की है। हालांकि इससे पहले उनकी फिल्म `हाउसफुल 2` भी 100 करोड़ कलैक्शन का आंकड़ा पार कर चुकी हैं, लेकिन मल्टीस्टारर फिल्म होने की वजह से उसकी सफलता का सेहरा अकेले उनके सिर नहीं बंधा। `राउडी राठौर` की शानदार कामयाबी के बाद खिलाड़ी कुमार एक बार फिर आमिर, सलमान, शाहरुख, अजय और ऋतिक की उस लिस्ट में शामिल हो गए हैं जो पहले से ही 100 करोड़ क्लब के सदस्य हैं। इस फिल्म में अक्षय की हिरोईन सोनाक्षी सिन्हा है जो उनकी दूसरी फिल्म है।
First Published: Tuesday, June 12, 2012, 12:21