Last Updated: Wednesday, August 1, 2012, 21:30

मुंबई : अभिनेत्री बिपाशा बसु का कहना है कि उन्होंने `राज-3` में अभिनय के लिए इसलिए हामी भरी क्योंकि वह यह दिखाना चाहती थीं कि एक कलाकार को वास्तविक जिंदगी में सफलता और प्रसिद्धि पाने के लिए कितना संघर्ष करना पड़ता है।
बिपाशा ने कहा कि हम सभी को संघर्ष करना पड़ता है लेकिन इसे हम नहीं दिखाते। लेकिन इसे एक समय पर आकर दिखाना बेहद महत्वपूर्ण होता है। इस वजह से मैं यह किरदार करने को तैयार हुई। 33 वर्षीय बिपाशा ने `राज 3` में एक ऐसी अभिनेत्री का किरदार किया है जिसका करियर अपने ढलान पर है।
`विशेष फिल्मस` द्वारा निर्मित इस फिल्म को विक्रम भट्ट ने निर्देशित किया है जो 2002 में आई फिल्म `राज` का तीसरा संस्करण है। इस फिल्म में इमरान हाशमी और ईशा गुप्ता भी हैं। फिल्म 7 सितम्बर को प्रदर्शित होगी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 1, 2012, 21:30