Last Updated: Wednesday, August 1, 2012, 14:49
मुंबई : फिल्म अभिनेत्री जूही चावला ने राजनीति में आने संबंधी खबरों को दरकिनार करते हुए कहा है कि चुनाव लड़ने या किसी पार्टी से जुड़ने का उनका कोई इरादा नहीं है। ऐसी खबरें थी कि इस साल दिसंबर में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव में राज्य के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी भाजपा प्रत्याशी के तौर पर जूही को मैदान में कांग्रेस के विधायक अजरुन मोधवाडिया के खिलाफ उतारेंगे।
जूही ने बताया, ‘मैं दूसरे क्षेत्र में हूं। मैं नहीं समझती हूं कि मैं उनके सामने चुनाव लड़ने में सक्षम हूं। मैं राजनीति में नहीं आ रही हूं। मेरा चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है। मैं सामान्य काम, फिल्में या अन्य काम करके खुश हूं।’ उद्योगपति जय मेहता की 44 वर्षीय अभिनेत्री पत्नी ऐसी अफवाहों से अचंभित थी। उन्होंने कहा कि जब मुझे इस बारे में पता चला तब मैं युगांडा में परिवार के साथ छुट्टियां मना रही थी। यहां पर जो कुछ हो रहा था मैं इससे पूरी तरह अनभिज्ञ थी। मैं इतना कह सकती हूं कि जय के परिवार को पोरबंदर में काफी सम्मान है।
इस बीच जूही भारत की 3डी में आने वाली पहली एनिमेटेड ‘कृष्ण और कंस’ की प्रतीक्षा कर रही है। इस फिल्म में जूही ने यशोधरा के चरित्र के लिए अपनी आवाज दी है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 1, 2012, 14:49