Last Updated: Saturday, January 26, 2013, 20:18

मुम्बई : अभिनेता अक्षय कुमार उनके ससुर व बीते दौर के मशहूर सितारे दिवंगत राजेश खन्ना का नाम देश के तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म भूषण के लिए चुने जाने पर खुश हैं।
अक्षय ने ट्विटर पर लिखा,‘मैं वास्तव में बहुत खुश हूं। मैं कृतज्ञ हूं कि सरकार ने मेरे ससुर के काम को पहचान दी है। मैं बहुत खुश हूं।’
पद्म सम्मानों की घोषणा शुक्रवार को की गई थी।
काका के नाम से मशहूर राजेश ने 1966 में `आखरी खत` से अपने करियर की शुरुआत की थी। बाद में उन्होंने लगातार पांच दशकों तक `आराधना`, `दो रास्ते`, `सफर` व `आनंद` जैसी कई सफलतम फिल्में दीं और बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार कहलाए।
उनका जुलाई 2012 में 69 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 26, 2013, 20:18