रात में फिर साथ दिखे रणबीर और कैटरीना!

रात में फिर साथ दिखे रणबीर और कैटरीना!

रात में फिर साथ दिखे रणबीर और कैटरीना!  मुंबई : रणबीर कपूर, कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा समेत कई बॉलीवुड सितारे बुधवार रात ‘शिप ऑफ थीशियस’ की विशेष स्क्रीनिंग पर पहुंचे। बालीवुड के चर्चित दंपति आमिर खान और किरण राव ने नवोदित निर्देशक आनंद गांधी की फिल्म ‘शिप ऑफ थीशियस’ की विशेष स्क्रीनिंग की मेजबानी की। राव द्वारा पेश की जा रही यह फिल्म इस शुक्रवार को प्रदर्शित होगी।

स्क्रीनिंग में शामिल होने वालों में राजकुमार हिरानी, रानी मुखर्जी, कंगना रानाउत, इमरान खान, आयुष्मान खुराना, आशुतोष गोवारिकर और अन्य लोग शामिल थे। आमिर ने कल रात संवाददाताओं को बताया कि किरण ने इस फिल्म को पहले देखा था और उन्हें यह बहुत पसंद आई। उन्होंने ही मुझे इसे देखने के लिए कहा। जब मैंने इसे देखा तो मुझे भी यह फिल्म बहुत पसंद आई। हमने सोचा कि हमें इसका प्रचार करना चाहिए।

आमिर ने कहा कि उन्होंने विशेष स्क्रीनिंग के लिए अभिनेता और दोस्त सलमान खान को आमंत्रित किया है लेकिन उनकी उड़ान में देरी हो जाने के कारण ऐसा हो नहीं सका। सलमान को हैदराबाद से आना था। वहां वे ‘मेंटल’ की शूटिंग कर रहे हैं। रणबीर ने कहा कि मुझे फिल्म बहुत पसंद आई और यह बहुत अच्छा है कि आमिर और किरण इसका प्रचार कर रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 18, 2013, 12:26

comments powered by Disqus