`फिगर पे मत जा वरना ट्रिगर दबा दूंगी`

रामलीला: `फिगर पे मत जा वरना ट्रिगर दबा दूंगी`

रामलीला: `फिगर पे मत जा वरना ट्रिगर दबा दूंगी`ज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई: इस वक्त बॉलीवुड में संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘रामलीला’ के ट्रेलर की खूब चर्चा हो रही है। भंसाली की आनेवाली फिल्म ‘रामलीला’ का ट्रेलर अभी हाल हीं में लॉन्च किया गया है जिसे पसंद किया जा रहा है। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘रामलीला’ का ट्रेलर देखकर उसे बेहद शानदार बताया है।

यह ट्रेलर यूटयूब पर भी लोगों में काफी पसंद किया जा रहा है। अमिताभ से मिली तारीफ के बाद दीपिका पादुकोण ने अमिताभ को धन्यवाद अदा किया है। इस फिल्म में रणबीर और दीपिका के बेबाक संवाद और बोल्ड सींस की भरमार है। दीपिका ने एक सीन में रणबीर को फिल्म में कहा है- फिगर पे मत जा वरना ट्रिगर दबा दूंगी। दीपिका के इस संवाद की खासी चर्चा हो रही है।

गौर हो कि ‘रामलीला’ में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका है। यह फिल्म शेक्सपियर के मशहूर नाटक रोमियो जूलियट पर आधारित है। ‘रामलीला’ 15 नवंबर को रिलीज होगी। माना जा रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट होगी।

First Published: Wednesday, September 18, 2013, 13:15

comments powered by Disqus